आकाशीय बिजली गिरने से खेत में फसल काट रहे दम्पति झुलसे, पत्नी की मौत

बांदा, 13 अप्रैल (हि.स.)। बेमौसम बारिश में गिरी आकाशीय बिजली से खेत में फसल काट रहे दम्पति झुलस गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरेई गांव निवासी प्रेमीलाल निषाद (35) अपनी पत्नी शकुंतला (32) के साथ गांव के बाजपेई बोर के पास शुक्रवार की शाम गेहूं की फसल काट रहे थे। शाम को लगभग साढ़े छह बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी होने लगी। यह देखते ही दोनों पति-पत्नी बारिश से बचने के लिए खेत में ही बनी घास फूस की झोपड़ी में छुप गए।

इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी झुलस गए। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान पत्नी शकुंतला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का इलाज चल रहा है।

इस बारे में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज कर रहे डॉक्टर अभिषेक प्राणायामी ने बताया कि आकाशीय बिजली से झुलसे पति पत्नी को परिजन रात में अस्पताल लेकर आए थे। इलाज के दौरान शकुंतला की मौत हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/दीपक/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर