उत्तरबहिनी में बीडीआई किड्जी स्कूल शाखा का हुआ लोकार्पन.


विजयपुर। चंड़ीगढ़ पंजाब स्थित बीडीआइ किड्जी स्कूल प्रबंधन ने अपनी अतिरिक्त शाखा को उत्तरबहिनी में स्थापित कर पिछड़े क्षेत्र बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की पहल की है। शनिवार को स्थानीय सन् लाइट हाई स्कूल में स्थापित इस बीडीआइ किड्जी स्कूल शाखा का लोकार्पन किया गया। इस लोकार्पन कार्यक्रम में बीडीआइ किड्जी स्कूल प्रबंधन चंडग़ढ़ के चेयरमैंन के.के. भारद्वाज मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वहीं उनके साथ स्कूल एमडी दीपक विरदी आतिथि विशिष्ट के तौर पर आमंत्रित थे। जिला सांबा के पिछड़े क्षेत्र गांव उत्तरबहिनी में स्थापित हुई बीडीआइ किड्जी स्कूल शाखा से उन बच्चों का भविष्य संभरेगा, जो अकसर अच्छी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए दूर-दराज शहरों व कस्बों तक नहीं पहुंच पाते। स्कूल चेयरमैंन के. के.  भारद्वाज ने कहा कि बीडीआइ एक मानसिक विकास शिक्षा संस्थान है। इसमें पढऩे वाले उन छोटी उम्र के बच्चों की मनोशक्ति को इस कदर विकसित किया जाता है, जो उनके भविष्य के सफर की डगर को आसान बनाने का काम करेगी। वहीं कार्यक्रम में स्वागत और बोड़ आफ थैंक्स की रस्मों को निभाते हुए सन लाइन हाइ स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र पंगोत्रा ने कहा कि उनके यही प्रयास रहेंगे कि हर बच्चा बेहतर शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर संपूर्ण रूप से साक्षर बने। उन्होंने उच्च बीडीआइ किड्जी स्कूल प्रबंधन चंडीगढ़, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों व स्थानीय स्कूल शिक्षकों का आभार भी जताया। वहीं स्कूली विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग, संस्कृतिक, देशभक्ति एवं शिक्षा पर आधारित प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा।

 

   

सम्बंधित खबर