फिरोजाबाद: भाजपा उम्मीदवार ने किया जीत का दावा, कहा बसपा से चुनाव लड़ने का मिलेगा फायदा

फिरोजाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मंगलवार को घोषित भाजपा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जोशीला स्वागत किया। भाजपा उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा करते हुए पीएम, सीएम के साथ पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है।

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। जिसके लिए 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ चुकी है। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने ठा. विश्वदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा उम्मीदवार की घोषणा होते ही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह ने उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि देश के सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कम समय में कैसे प्रचार करेंगे, इस सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा में कमल का निशान ही उम्मीदवार होता है। जिसका प्रचार पिछले पांच साल से हो रहा है। सैफई परिवार से सीधे मुकाबले पर उन्होंने कहा कि कमल के निशान का परिवार इतना बड़ा है कि जिसकी विपक्ष कल्पना नहीं कर सकता। उन्होंने सपा उम्मीदवार अक्षय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा उम्मीदवार अक्षय यादव ने एमपी बनने से पहले और एमपी बनने के बाद इतने गांव नहीं घूमे होंगे, जितने उन्होंने घूम रखे हैं। उन्होंने कहा कि वह राजनैतिक परिवार से है, उनके माता पिता भी राजनीति में रहे और उन्हें भी राजनीति में जनता की सेवा करने का मौका मिला है। हमारी जीत पक्की है। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वह पढ़े लिखे, जमीनी व स्थानीय उम्मीदवार है। पार्टी ने भले ही उन्हें आज उम्मीदवार घोषित किया है लेकिन उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत पार्टी की तरफ से पहले से ही थे। उन्होंने वर्ष 2014 में बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि उन्हें उस चुनाव का फायदा इस चुनाव में मिलेगा। इस दौरान भाजपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर