विभिन्न मांग को लेकर शिक्षक एकता संघ ने डीपीओ को सौंपा ज्ञापन

सहरसा,18 अप्रैल (हि.स.)।शिक्षक एकता संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्या के समाधान करने के संबंध में ध्यान आकृष्ट किया है,जिसके अंतर्गत संघ ने दिए आवेदन मे कहा कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक विभागीय लापरवाही के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं।वही प्रखंड के द्वारा जमा की गई पोजेटिव का भुगतान वरीयता क्रम में किये जाने की मांग की है।साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजे गये प्रोजेटिव से विभाग संतुष्ट नहीं है तो उन्हें 10 दिनों के अन्दर पत्र के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभावी शिक्षकों को सूचना उपलब्ध करवाई जाने, जनवरी से अक्टूबर 2023 एवंं जनवरी से फरवरी 2024 एक डीए एरियर देने की मांग शामिल है।

संघ के सदस्यों को कहना है कि उपरोक्त समस्या से नियोजित शिक्षक लगातार परेशान हो रहा है, जिसके कारण परेशान शिक्षक विभाग के आगे चाय पान की दुकान पड़ जमे रहते हैं जिससे विभाग की बदनामी होती है। इन समस्याओं को लेकर संघ लगातार अगाह करते रहे हैं। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। जिनकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर