उज्जैन: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर वृद्ध दंपती से मारपीट

उज्जैन, 18 अप्रैल (हि.स.)। माधोपुरा में रहने वाले वृद्ध दंपती ने बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी । वहीं बांसखेड़ी में महिलाओं के बीच विवाद के बाद एक ने दूसरी महिला को सरिये से पीटकर घायल कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोपाल सोलंकी पिता रामसिंह 60 वर्ष निवासी माधोपुरा और उसकी पत्नी रूमला को पंवासा थाना पुलिस उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची। घायल रूमलाबाई ने बताया कि सुबह उनकी बेटी खेत तरफ गई थी, तभी रास्ते में इंदर नामक युवक ने उससे अश्लील बातें कही। बेटी लौटकर घर आई और परिजनों को बताया। जब गोपाल सोलंकी और रूमलाबाई इंदर को समझाने गये, तो वहां इंदर, कचरू, प्रताप सहित तीन अन्य लोगों ने पति-पत्नी को सरिये व डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

इधर, सजनबाई पति किशनलाल 50 वर्ष निवासी बांसखेड़ी थाना भेरूगढ़ व संतोषबाई पति भेरूलाल को भेरूगढ़ पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। संतोषबाई ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली रामकन्याबाई व उसके पति प्रहलाद ने सरिये से पीटा है। सुबह संतोषबाई की भैंस लड़ रही थी, जिस कारण रामकन्याबाई की फर्शी टूट गई इसी को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई।

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

   

सम्बंधित खबर