प्रयागराज में सपा का प्रचार अभियान 20 अप्रैल को सोरांव से होगा शुरू

-रमाकांत शर्मा बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को बैठक कर लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। निर्णय हुआ कि 20 अप्रैल को सोरांव से शुरू होगा। साथ ही समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने रमाकांत शर्मा एडवोकेट को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर नामित किया है।

सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि पार्टी कार्यालय में आज हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गई। इसमें सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन कर शुरुआत होगी। फूलपुर से सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य के समर्थन में 20 अप्रैल से प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा। सभी विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय एक-दो दिन के अंदर खोल दिए जाएंगे। प्रचार अभियान की शुरुआत सोरांव विधानसभा क्षेत्र के सिसई सिपाह में 20 अप्रैल को कार्यालय उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन से होगी।

दान बहादुर ने बताया कि जनपद के जारी बाजार के पास कुरी गाँव निवासी रमाकांत शर्मा जिला न्यायालय में अधिवक्ता हैं। साथ ही वे समाजवादी पार्टी के लिए निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के सलाहकार भी हैं। इनके मनोनयन पर सपा के प्रदेश सचिव के.के श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, डॉ. राजेश यादव, सचिन श्रीवास्तव, महेन्द्र विश्वकर्मा, संतलाल वर्मा आदि ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

   

सम्बंधित खबर