डॉ.विजय कुमार पंत के निधन पर प्राध्यापकों में शोक की लहर

नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.विजय कुमार पंत का शनिवार को हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनका शनिवार शाम ही चित्रशिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों सहित कई अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

प्रो.पंत वर्ष 1986 से 2001 तक डीएसबी परिसर के समाज शास्त्र विभाग में कई पदों पर कार्यरत रहे। वे लगभग 83 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र और पुत्री से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र प्रो.निर्दोष पंत हल्द्वानी स्थित कैंसर संस्थान में प्रोफेसर हैं।

उनके निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी और डॉ.रितेश साह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर