जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रमन भल्ला के समर्थन में इंडीया गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार करने पहुंचे .

 
कटड़ा । स्टेट समाचार
रविवार को कटड़ा के वार्ड नंबर 3 में जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रमन भल्ला के समर्थन में इंडीया गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इनमें नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री अजय सदोत्रा, पूर्व मंत्री रामपाल, वरिष्ठ नेशनल कांफ्रेंस नेता शेर सिंह आदि प्रमुख थे। जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रमन भल्ला के समर्थन में प्रचार करने के साथ ही लोगों से वोट मांगे और कहां की महंगाई तथा बेरोजगारी को दूर करने को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार रमन भल्ला को भारी बहुमत से जताए। वही इस मौके पर जेकेपीसी महासचिव राजेश सदोत्रा ने मतदाताओं से अपील की कि वह खुशाल भरी जिंदगी को लेकर कांग्रेस को वोट करें ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सके क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राज में हर एक आदमी बेरोजगारी के साथ ही मंगाई से त्रसद है इससे छुटकारा पाने को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार रमन भल्ला को जीताए। इस मौके पर कांग्रेस के अलावा नेशनल कांफ्रेंस के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर