चेन स्नेचिंग व चोरी के 3 आरोपी काबू ‡


उधमपुर । स्टेट समाचार
जिला पुलिस द्वारा ने चेन स्नेचिंग व चोरी के मंगलसूत्र व स्कूटी बरामद करते हुए गिरफ्तारी की है। जानकारी अनुसार एक अध्यापिका जो स्कूल से घर की ओर अपने गाड़ी में सवार हो कर जा रही थी जैसे ही वह विरमा पुल के पास पहुंची तो स्कूटी पर सवार दो युवकों निहाल और विशाल द्वारा झपटा मारकर उसका मंगलसुत्र जिसकी कीमत करीब 4,80,000 रूपए बताई जा रही है लेकर फरार हो गए। 
इसकी जानकारी लगते ही  पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा किया और उधमपुर पुलिस द्वारा गोल मेले के समीप पकड़ लिया गया तथा उनसे मंगलसुत्र बरामद कर लिया गया। जो वह स्कूटी चला रहे वह भी उनकी नहीं वह भी उन्होंने सुबह ही एयरफोर्स आईस फैक्टरी के समीप से चुराई थी, जिसकी रिपोर्ट उधमपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवकों द्वारा चुराए गए मंगलसूत्र को तीसरे युवक के पास रखा था। पुलिस ने तीसरे युवक के यहां दवीश देकर उससे मंगलसुत्र बरामद कर उसको भी गिरफ्तार कर लिया तथा उधमपुर व रेंबल में मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

 

   

सम्बंधित खबर