सवाईमाधोपुर में दो साल के लेपर्ड शावक की बिग कैट के हमले में हुई मौत

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। रणथम्भौर की आरओपीटी रेंज के आलनपुर क्षेत्र में सोमवार को मादा लेपर्ड शावक का शव मिला। लोगों की सूचना पर वनाधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर वन विभाग ने लेपर्ड के शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद शव को नाका राजबाग लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वन विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आलनपुर शमशान के पास एक लेपर्ड के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर आरआपोटी रेंजर महेश शर्मा मय स्टॉफ मौके पर पहुंचे। लेपर्ड के शव को नाका राजबाग लाकर मेडिकल बोर्ड ने एनसीटीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) की गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. सीपी मीणा ने बताया यह मादा लेपर्ड थी। जिसकी उम्र करीब दो साल थी। पोस्टमार्टम के दौरान एंटीमॉर्टम हीमोरेज इंजरी (मौत से पहले चोट के निशान) थे। जिसके चलते प्राइमा फेसी लेपर्ड की मौत किसी बिग कैट के हमले से होना सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर