शताब्दी अधिवेशन में हिस्सा लेने जम्मू से रेलकर्मी रवाना ,

 
जम्मू। स्टेट समाचार
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अपने शताब्दी अधिवेशन का आयोजन कर रहा है जिसमे चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय महिला व युवा सम्मेलन,खुला प्रतिनिधि सत्र,शताब्दी अधिवेशन सहित रेल से सेवानिवृत कर्मियों का अधिवेशन जैसे कार्यक्रम आयोजित होने है। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा से भी सैकड़ों रेलकर्मी विशेष गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रवाना से पूर्व स्टेशन पर मेंस यूनियन के सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की और अधिवेशन में उठने वाली पुरानी पेंशन की मांगों को अपने नारेबाजी से दोहराया। 
दिल्ली जाने से पहले मंडल अध्यक्ष कॉम शैम्बर सिंह ने बताया कि एआईआरएफ जिसकी स्थापना 24 अप्रैल 1924 को हुई थी और 24 अप्रैल 2024 को यह फेडरेशन 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। महामंत्री कॉम शिवगोपाल मिश्रा जी के नेतृत्व में हम सभी ये शताब्दी वर्ष अधिवेशन मना रहे है। कॉम शैम्बर सिंह ने कहा की यह 100 वर्ष एआईआरएफ का इतिहास संघर्षों से परिपूर्ण रहा है। इस कार्यक्रम में फिरोजपुर मंडल से मंडल मंत्री कॉम शिवदत्त शर्मा जी के नेतृत्व में  सैकड़ों सदस्य रवाना हुए है देश भर से लाखो कर्मी विशेष रेल गाडिय़ों से दिल्ली पहुंच रहे है जहां वो अपनी यूनियन के इतिहास से रूबरू होंगे। इस मौके मंडल अध्यक्ष कॉम शैम्बर सिंह,जम्मू शाखा मंत्री कॉम राजेश कुमार,पूर्व शाखा अध्यक्ष एस बी दास,शाखा उपाध्यक्ष जे पी सिंह,बृजमोहन,रामपाल शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर