बीकानेर-दानापुर-बीकानेर वीकली स्पेशल रेलसेवा दो मई से चलेगी

बीकानेर, 24 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दानापुर-बीकानेर (09 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04721, बीकानेर-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 02.05.24 से 27.06.24 तक (09 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को 10.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, दानापुर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 03.05.24 से 28.06.24 तक (09 ट्रिप) दानापुर से प्रत्येक शुक्रवार को 16.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 23.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरां स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर