हाथी के हमले में वृद्ध की मौत

अलीपुरद्वार, 6 जून (हि.स.)। जिले के फालाकाटा ब्लॉक के शिबनाथपुर इलाके में गुरुवार तड़के हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम अमल कार्जी (75) है। घटना कू सूचना पर वन विभाग के कर्मी और फालाकाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग हर दिन हाथी जंगल से निकल कर बस्तियों पर हमला करते हैं। घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और कई बार जान-माल की क्षति भी पहुंचाते हैं। एक बार फिर हाथी के हमले में गांव के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

   

सम्बंधित खबर