जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में चोरी के मामलों को सुलझाया

जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स.)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में अपराध में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार करके और उनके कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद करके 02 चोरी के मामलों को सुलझाया है। बोमई थाना पुलिस को नाथीपोरा निवासी अब्दुल रशीद मीर से उसकी दुकान से सामान चोरी होने की शिकायत मिली

तदनुसार धारा 305, 33 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 60/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया और जाँच शुरू की गई पूछताछ के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और 29 नवंबर 2025 को एक संदिग्ध व्यक्ति गुलाम मोहम्मद लोन पुत्र अब्दुल जब्बार लोन निवासी याहामा हंदवाड़ा को पूछताछ के लिए लाया गया

आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि चोरी का सामान नाथीपोरा में नदी के पास एक बाग में छिपाया गया था इस खुलासे के आधार पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया। इसके अलावा बस स्टैंड पुलिस चौकी को सर सैयदाबाद निवासी गुलाम मोहम्मद कंजवाल से उसकी बेकरी की दुकान से नकदी चोरी होने की शिकायत मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 305, 331 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 268/2025 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई

अपराध घटित होने के 12 घंटे के भीतर आरोपी शाकिर सादिक भट का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर