अटल डुल्लू ने कश्मीर और जम्मू विश्व विद्यालय के संगीत और फाइन आर्ट्स इंस्टिट्यूट के आधुनिकीकरण पर ज़ोर दिया

जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)।

अटल डुल्लू ने आज कश्मीर यूनिवर्सिटी और जम्मू यूनिवर्सिटी से जुड़े म्यूजिक और फाइनल आर्ट्स इंस्टिट्यूट के चल रहे विस्तार और बढ़ोतरी के प्लान का रिव्यू करने के लिए एक मीटिंग की अध्यक्षता की

मीटिंग में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरई दोनों यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जम्मू के डिविज़नल और दूसरे सीनियर अधिकारी शामिल हुए। चीफ़ सेक्रेटरी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के आर्टिस्टिक और म्यूजिकल परफॉर्मेंस को निखारने और निखारने में इन इंस्टिट्यूट की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया

उन्होंने कहा कि दोनों इंस्टिट्यूट को आधुनिक तरीकों से मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ डेवलप किया जाना चाहिए ताकि एनरोल्ड स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा एकेडमिक माहौल पक्का हो सके। लॉन्ग-टर्म विजन की बात करते हुए चीफ सेक्रेटरी ने वाइस चांसलर को दोनों इंस्टिट्यूट के परमानेंट एलिमेंट बनाने और भविष्य में विस्तार के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया

उन्होंने मौजूदा बैचलर-लेवल प्रोग्राम का रिव्यू किया और यूनिवर्सिटीज़ को म्यूजिक और फाइन आर्ट्स के फील्ड में उभरती ज़रूरतों के हिसाब से पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम शामिल करने और कोर्स शुरू करने की सलाह दी। एकेडमिक एक्सीलेंस के महत्व पर ज़ोर देते हुए, चीफ़ सेक्रेटरी ने यूनिवर्सिटीज़ से यूजीसी के नियमों के हिसाब से ज़रूरी फैकल्टी अपग्रेड करने और यह पक्का करने की अपील की।

वाइस चांसलर ने चीफ सेक्रेटरी को मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर, चल रहे कोर्स और स्टूडेंट इनटेक कैपेसिटी की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कुछ दिक्कतों पर भी ज़ोर दिया खासकर इंडिपेंडेंट एलिमेंट बनाने के लिए सही ज़मीन न मिलने से जुड़ी समस्याओं को बताया।

इस निहित को दूर करने के लिए चीफ सेक्रेटरी ने अपने-अपने डिवीजनल कमिश्नरों को जल्द से जल्द सही ज़मीन के हिस्सों की पहचान करने और उन्हें ट्रांसफर करने में यूनिवर्सिटीज़ को पूरा सपोर्ट देने का निर्देश दिया ताकि दोनों इंस्टिट्यूट के लिए समय पर परमानेंट एक्टिव बनाए जा सकें

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर