सहायक वन संरक्षक परीक्षा-2025 में नहीं पहुंचे 1306 परीक्षार्थी

हल्द्वानी, 18 मई (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार 18 मई को आयोजित की गई। जो कि पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

परीक्षा को देखते हुए जहां कई परीक्षार्थी समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचने शुरु हो गए थे, वहीं परीक्षा के दौरान जो सूचना सामने आई उसके अनुसार कुल परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में से करीब 36 प्रतिशत परीक्षार्थी केंद्र पहुंचे ही नहीं।

1306 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित: इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। जिसमें कुल 3575 परीक्षार्थियों को एक्जाम देना था, ऐसे में रविवार को हुई इस परीक्षा के दौरान 3575 परीक्षार्थियों में से केवल 2469 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे, जबकि 1306 परीक्षार्थी इस परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे।

सहायक वन संरक्षक का कार्य: ज्ञात हो कि सहायक वन संरक्षक या​नी एसीएफ का पूरा नाम असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट है। एक सहायक वन संरक्षक वन विभाग के भीतर प्रमुख प्रशासनिक कार्यों को संभालकर प्राकृतिक वनों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर्यावरण और उसके संसाधनों की रक्षा में मदद करने के लिए प्रभागीय वन बलों द्वारा एसीएफ अधिकारियों को वन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर