त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पदों में आरक्षण सूची की आपत्तियों पर हुई सुनवाई

पौड़ी गढ़वाल, 16 जून (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पदों में आरक्षण सूची के अनंतिम प्रकाशन के बाद सोमवार को आपत्तियों की सुनवाई की गई। विकास भवन सभागार में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान द्वारा पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में की गई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय सहित सभी 15 विकासखण्डों के माध्यम से कुल 390 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। जिनकी सुनवाई आज 16 जून को विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में की गई। आपत्तियों में प्रमुख पद के सापेक्ष 12, सदस्य जिला पंचायत के सापेक्ष 34, सदस्य क्षेत्र पंचायत 118, प्रधान पद के सापेक्ष 226 आपत्तियां शामिल हैं। सभी आपत्तियों पर सुनवाई के बाद 18 जून को आरक्षण सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर