माटीगाड़ा में बनेगा महाकाल मंदिर, मेयर ने किया साइट निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
सिलीगुड़ी, 04 दिसंबर
(हि.स.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा क्षेत्र में महाकाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने उत्तर बंगाल दौरे के दौरान की थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को मेयर गौतम देव ने मंदिर निर्माण के लिए तय की गई जमीन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, बोरो चेयरमैन, नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले अक्टूबर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरकन्या में बैठक के बाद माटीगाड़ा की लगभग 14.41 एकड़ भूमि पर महाकाल मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। यह परियोजना वेस्ट बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत शुरू की जाएगी।
निरीक्षण के बाद मेयर गौतम देव ने पत्रकारों को बताया कि स्थान का सर्वे पूरा हो चुका है। जमीन साफ करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही महाकाल मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



