हंदवाड़ा के जाचलदारा इलाके में भालू की दहशत, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा

जम्मू,, 4 मई (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के जाचलदारा इलाके में रविवार को एक जंगली भालू के घुस आने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। भालू को रिहायशी इलाके के पास घूमते देखा गया, जिससे लोग घबरा गए। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अभियान चलाते हुए भालू को जीवित पकड़ने में सफलता हासिल की। इस पूरी घटना के दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर