चिरांग में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजित

चिरांग में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन।

चिरांग (असम), 5 जुलाई (हि.स.)।नशा के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज चिरांग ज़िले के काजलगांव में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली का नेतृत्व जिला सामाज कल्याण कार्यालय द्वारा चिरांग जिला पुलिस के सहयोग से किया गया और इसे चिरांग के उपायुक्त जतिन बोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

झंडी दिखाने के इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि रेखा शर्मा, डीएसपी ऋतम्भरा नाथ, जिला सामाज कल्याण अधिकारी अनुपम दास सहित कई वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस रैली में युवा स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्त समाज की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमलोग, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर