एसएमवीडीयू में विकसित भारत 2047 युवा कनेक्ट कार्यक्रम की पूर्व गतिविधियाँ सम्पन्न
- Neha Gupta
- Aug 11, 2025

जम्मू, 11 अगस्त । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में विकसित भारत 2047 – युवा कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पूर्व-गतिविधियों का समापन हुआ। इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में कई रोचक और प्रभावशाली गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें वॉकथॉन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवा संसद, नेतृत्व एवं प्रेरणा पर विशेषज्ञ वार्ता, शारीरिक फिटनेस गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशा मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए नाटक/स्किट/नुक्कड़ नाटक शामिल थे। साथ ही, नशा मुक्त भारत का संदेश व्यापक स्तर पर पहुँचाने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई।
पूरी तरह छात्रों द्वारा संचालित और आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को गहन तैयारी, विषय-वस्तु और उत्साही बहस के लिए विशेष सराहना मिली। इन गतिविधियों का समन्वय डॉ. वरुण दत्ता और डॉ. राजीव कुमार ने किया, जिसमें एसएमवीडीयू के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। इसमें एसएमवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आसपास के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम की विविधता और पहुँच बढ़ी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय और एसएमवीडीआईएमई के कार्यकारी निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा शामिल हुए। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने छात्रों और संयोजकों के प्रयासों की सराहना की तथा राष्ट्र के भविष्य निर्माण में युवाओं की भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके कौशल और समर्पण को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा, वित्त अधिकारी नीरज गुप्ता, प्रो. आर.के. मिश्रा, प्रो. बलबीर सिंह सहित डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और एसएमवीडीयू एवं एसएमवीडीआईएमई के कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पूर्व-गतिविधियाँ छात्रों को अपने कौशल प्रदर्शित करने, राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार व्यक्त करने और विकसित भारत 2047 के विजन की दिशा में सामूहिक रूप से कार्य करने का एक गतिशील मंच साबित हुईं।



