एसएमवीडीयू में एनसीसी व एनएसएस इकाइयों ने लगाया रक्तदान शिविर
- Neha Gupta
- Oct 02, 2025

जम्मू, 2 अक्टूबर । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटरा की एनसीसी और एनएसएस इकाइयों ने जम्मू-कश्मीर थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस जीवनदायी पहल में छात्रों, स्टाफ और स्थानीय समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का समन्वय डॉ. वरुण दत्ता, एनसीसी कोऑर्डिनेटर, एसएमवीडीयू और डॉ. राजीव कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर, एसएमवीडीयू ने किया, जबकि मेडिकल एड सेंटर, एसएमवीडीयू से डॉ. पल्लव शर्मा ने सहयोग दिया। शिविर का चिकित्सकीय पर्यवेक्षण जीएमसी जम्मू से डॉ. नीति ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने उदारतापूर्वक रक्तदान किया, जिससे करुणा, एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना प्रकट हुई। विशेष रूप से एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने दानदाताओं को प्रेरित करने, पंजीकरण प्रक्रिया को संभालने और आवश्यक व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल से थैलेसीमिया से पीड़ित उन मरीजों को बड़ा सहारा मिलेगा, जिन्हें बार-बार रक्त आधान की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर जेके थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी, जम्मू के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर सेठी ने कहा कि नियमित रक्तदान शिविर थैलेसीमिया रोगियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने समुदाय से न केवल रक्तदान के लिए बल्कि जेनेटिक काउंसलिंग और उचित प्रसवपूर्व देखभाल के माध्यम से इस बीमारी की रोकथाम के लिए भी आगे आने की अपील की।
एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार और रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा ने आयोजन टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल दया का कार्य नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए जीवनरेखा है। प्रत्येक रक्त की इकाई उन मरीजों के लिए आशा और शक्ति का प्रतीक है जो साहसपूर्वक थैलेसीमिया से लड़ रहे हैं।



