योगी सरकार प्रदेश में औद्यानिक विकास को दे रही नई गति : दिनेश प्रताप सिंह

3 दिसम्बर को ‘औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी’ का मंत्री दिनेश प्रताप सिंह करेंगे शुभारंभ

लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और औद्यानिक विकास को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह 3 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से गोरखपुर के योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की संयुक्त औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम उद्यान विभाग के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से तीन प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। पहला विषय शहरी क्षेत्रों में छतों पर फल-सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने, शहरों में हरियाली बढ़ाने और लोगों को ताजी सब्जियां घर पर ही उपलब्ध कराने के उपायों पर चर्चा होगी।

दूसरा प्रमुख विषय कम क्षेत्रफल में अधिक मूल्य वाली औद्यानिक फसलें हैं। सीमांत और छोटे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण है। विषय विशेषज्ञ किसानों को औषधीय पौधों, मसालों, फूलों और उच्च मूल्य वाली अन्य फसलों की तकनीकी खेती और बाजार उपलब्धता के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।

तीसरा विषय घरेलू निर्यातकों को वैश्विक बाजार से जोड़ना है। गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु कार्यक्रम में निर्यात बढ़ाने की रणनीति, पैकेजिंग सुधार, गुणवत्ता मानकों और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँच पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम में उद्यान एवं मंडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक, एफपीओ प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान और घरेलू निर्यातक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर