छत्तीसगढ़ में कोरोना के 28 सक्रिय मरीज

रायपुर, 6 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मरीज मिले है। जिनमें रायपुर से पांच और बिलासपुर से 4 मरीज शामिल हैं। नया वैरिएंट जे एन.1 आने के बाद से यह एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। अब तक प्रदेश में 30 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के 28 सक्रिय मरीज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें से 27 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। रायपुर में 18, बिलासपुर में छह, दुर्ग में तीन और बस्तर में एक सक्रिय मरीज मौजुद है। राज्य में एक नया वेरिएंट जे एन.1 मिलने पर सावधानी बरती जा रही है। बताया गया है कि इस वैरियंट से डायबिटीज के मरीज और ध्रूमपान करने वालों की ज्यादा खतरा । दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पी एम फंड से बनाये गए अंबेडकर और आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट बंद पड़े हैं। डी के एस अस्पताल में वर्तमान में एक ही प्लांट चालू है जिसकी क्षमता 900 लीटर प्रति मिनट है। यह सिर्फ 60 प्रतिशत डिमांड ही पूरी कर पा रहा है।

डीकेएस अस्पताल के उप अधीक्षक डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बताया है कि उन्हें लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के लिए सीजी- एमएससी से एनओसी नहीं मिली है। अस्पताल में 28 मई से कोविड ओपीडी शुरू की गई है । डॉक्टर आर के पांडे मेडिसिन विभाग के अनुसार अब तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है और 15 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर