प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, आरोपी एवं उसका पिता गिरफ्तार

सूरत, 13 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात में सूरत जिले के मांडवी नगर में एक महिला मरीज को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने एवं विवाह के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद अब धर्मांतरण गतिविधियों में संलिप्त उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पेशे से सरकारी स्कूल के आचार्य हैं।

मांडवी में क्लिनिक चलाने वाले ईसाई समुदाय के डॉ. अंकित रामजीभाई चौधरी (उम्र 30 वर्ष) पर आरोप है कि उसने पति की बीमारी के इलाज के लिए आने वाली एक महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद डॉक्टर ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए और उस पर शर्त रखी कि “अगर तुम अपने पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन कराओगी, तभी मैं तुमसे शादी करूंगा।”

इस मामले में पीड़िता ने 16 मई 2025 को मांडवी पुलिस स्टेशन में डॉ. अंकित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि डॉ. अंकित के पिता रामजीभाई डुबलभाई चौधरी (उम्र 56 वर्ष) की भी इस पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका रही है। रामजीभाई पीपलवाड़ा की सरकारी प्राथमिक शाला में आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वह ईसाई धर्म में ‘पादरी’ के रूप में भी विवादास्पद गतिविधियां चलाते थे। रामजीभाई ने वर्ष 2014 में 'द प्रे फ़ॉर एवरलास्टिंग लाइफ चैरिटेबल ट्रस्ट' नामक ट्रस्ट की स्थापना की थी, जिसके वह अध्यक्ष हैं।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मांडवी क्षेत्र के लोग बीमारी के इलाज के लिए डॉ. अंकित के पास आते थे, जहां से डॉक्टर उन्हें अपने पिता रामजीभाई के संपर्क में लाता था। रामजीभाई बीमार व्यक्ति की प्रार्थना और बाधा रखने के नाम पर धार्मिक अनुष्ठान कराकर धर्म परिवर्तन के प्रयास करते थे। पुलिस को ऐसे साक्ष्य भी मिले हैं कि गरीब और भोले-भाले लोगों को लालच देकर और बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था।

इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक मांगरोल बी. के. वनार द्वारा की जा रही थी। डीएसपी वनार ने बताया कि पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने रामजीभाई चौधरी को गुजरात धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम, 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी के 5 दिन के पुलिस रिमांड मंजूर की है।

पुलिस इसके अलावा ट्रस्ट की आय के स्रोतों और इस धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर