डामरीकरण कार्य के कारण भीमताल-रानीबाग मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
नैनीताल, 2 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के राज्य मार्ग संख्या-10 पर भीमताल प्रभाग के अंतर्गत बोहराकून क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 13, 14 एवं 15 पर 3 से 15 दिसंबर तक डामरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इस कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से अपराह्न 12 बजे तक भीमताल व रानीबाग के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने स्थानीय नागरिकों, वाहन स्वामियों, चालकों व पर्यटकों से अपील की है कि इस अवधि में प्रातः 7.30 बजे से 12.30 बजे तक भीमताल-हल्द्वानी या हल्द्वानी-भीमताल की यात्रा हेतु असुविधा से बचने के लिए भवाली-ज्योलिकोट मार्ग का उपयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



