छात्र संगठनों ने एमडीयू कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला

विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने व छात्र हितों की अनदेखी का लगाया आरोप

रोहतक, 1 दिसंबर (हि.स.)। छात्र संगठनों ने एमडीयू कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए साेमवार काे वीसी का पुतला फूंका। साथ छात्रों ने कुलपति पर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा का क्षति पहुंचाने व छात्र हितों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है। शहीद भग सिंह छात्र संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि एमडीयू कुलपति के कारण यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है।

वीसी की गलत नीतियों के कारण एमडीयू का नेक ए प्लस का ग्रेड भी हट चुका है, जिससे यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है। साथ ही जो छात्र आनलाइन वेरिफाइड कोर्सेज कर रहे थे, उनकी पढाई और कैरियर पर भी सीधा असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के डिस्टेंज एजुकेशन कार्यक्रमों की डिग्रियां भी असुरक्षित स्थिति में पहुंच गई, जिसके चलते छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने कहा कि जो संगठन लगातार छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे है, वीसी द्वारा उन छात्र नेताओं का भी यूनिवर्सिटी कैंपस का प्रतिबंद्ध लगा दिया है।

साथ ही छात्रों के पक्ष में बोलने वाले प्रोफेसरो को भी कुलपति ने निलंबित कर दिया, जिसके चलते छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने साफ कहा कि कुलपति की तानाशाही किसी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी और अगर सरकार ने तुंरत संज्ञान नहीं लिया तो छात्र बडे स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होगे। इस अवसर पर अंकुश, अंकित, लक्ष्य, सागर, अरूण व विक्की प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर