मुख्यमंत्री उमर ने नक्शबंद साहिब दरगाह जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर, 14 जुलाई (हि.स.)। नौहट्टा में राजनीतिक सभाओं पर लगे प्रतिबंधों के एक दिन बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर स्थित नक्शबंद साहिब दरगाह गए। उनके साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी शहीदों के कब्रिस्तान में प्रार्थना की और पुष्पांजलि अर्पित की।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहले एक स्मारक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन श्रीनगर जिला प्रशासन ने ख्वाजा बाजार के पास शहीद दिवस के उपलक्ष्य में किसी भी सामूहिक कार्यक्रम सहित सभाओं की अनुमति नहीं दी। इसलिए आज उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, विधायक तनवीर सादिक, अहसान परदेसी के साथ शहीदों के कब्रिस्तान में जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सुरक्षा बलों के रोके जाने के बाद, मज़ार-ए-शुहादा की चारदीवारी फांदकर नमाज़ पढ़ने चले गए। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने मज़ार-ए-शुहादा आने से पहले किसी को सूचित नहीं किया था, क्योंकि उन्हें कल 13 जुलाई को शहीद दिवस पर नज़रबंद कर दिया गया था।

अतीत में इस दिन को आधिकारिक तौर पर मनाया जाता था, लेकिन अब यह राजपत्रित अवकाश नहीं है और नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वतंत्र रूप से इस दिन को मनाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर