पलवल में खुले में मीट बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, ₹1.74 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक मीट मार्केट

पलवल, 2 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद पलवल ने शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक ठोस पहल करते हुए स्कूलों, मंदिरों और प्रमुख चौराहों पर खुले में मीट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही वार्ड संख्या 11 में ₹1.74 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मीट मार्केट का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।

नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य पुराने बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक स्वरूप प्रदान करना है, ताकि व्यापारियों और आमजन को सम्मानजनक व सुविधाजनक वातावरण मिल सके। उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। परिषद की प्राथमिकता इस कार्य को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने की है।

डॉ. यशपाल ने बताया कि प्रस्तावित मीट मार्केट में न केवल दुकानों और प्लेटफार्मों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, बल्कि बाजार का संपूर्ण लेआउट आधुनिक ढंग से पुनः डिजाइन किया जाएगा। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर में हाईजीन टाइल्स लगाई जाएंगी, आधुनिक सीवरेज और जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी तथा एलईडी लाइटिंग सहित नई विद्युत प्रणाली स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त ठोस कचरा प्रबंधन के साथ फायर सेफ्टी एवं नागरिक सुरक्षा के प्रावधान भी सुनिश्चित किए जाएंगे।

यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत मिशन” और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की “स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर नीति” के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं और स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना है।

डॉ. यशपाल ने नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मीट मार्केट का यह नवीनीकरण कार्य केवल निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि एक दूरगामी जनहितैषी प्रयास है, जिसके परिणामस्वरूप सभी को एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्राप्त होगा। थोड़ी-सी असुविधा के बदले हमें एक स्थायी समाधान मिलेगा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले कुछ महीनों में यह नया मीट मार्केट परिसर आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर