लोकसभा में एसआईआर पर हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भारी हंगामे के बीच शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। हालांकि राज्यसभा की कार्यवाही जारी है।
सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने एसआईआर के मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कई सांसद अध्यक्षीय आसन के समीप वेल में पहुंच गए और ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ के नारे लगाने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से शांत रहने की अपील करते हुए प्रश्नकाल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन करीब 20 मिनट तक जारी हंगामे के बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।
इससे पहले विपक्षी सांसदों ने सुबह 10:30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि सरकार एसआईआर पर तुरंत चर्चा कराए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



