काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ रही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, धूप से बचाव के लिए छांव की व्यवस्था

Crowd of lakhs of devotees gathering in Kashi Vishwanath Dham

--मंदिर न्यास श्रद्धालुओं से सुविधाओं की ले रहा फीडबैक, शिवभक्तों को दिया गया गुड़ और पानी

वाराणसी, 18 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ से श्री काशी विश्वनाथ धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का प्रवाह उमड़ रहा ​है। धाम में प्रतिदिन साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालु अनवरत दर्शन पूजन कर रहे हैं। धाम में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुविधा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर है। उनके निर्देश पर मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में भी उनकी सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है।

श्रद्धालुओं को उनकी जरूरत के अनुसार सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए न्यास के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर इंतजाम करा रहे हैं। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रत्येक प्वाइंट का मुआयना कर श्रद्धालुओं की सुविधा के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कतार में लगे श्रद्धालुओं के लिए दिन में धूप तेज होने पर छांव की व्यवस्था कराई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से सुविधाओं के मद्देनजर बातचीत कर उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के पास पहुंचकर गुड़ और पानी वितरित किया। धाम में पधारे नन्हे भक्तों का भी मंदिर न्यास स्वागत करते हुए उन्हें विशेष स्नेह दे रहा है। मंदिर के सीईओ ने कई नन्हे भक्तों से मुलाकात की और उन्हें महादेव के स्नेह के तौर पर चॉकलेट, चिप्स देकर धाम में स्वागत किया। न्यास की ओर से दिव्यांगजन, बुजुर्ग एवं गोद में बच्चे लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की भी व्यवस्था कराई जा रही है। मंदिर न्यास के अनुसार 15 फ़रवरी को 6,39,465, फ़रवरी को 6,81,792 और 17 फ़रवरी 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक) 6,33,742 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर