होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों के विरुद्ध नोटिस करें जारी: डीएम

-शहरी आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश

पूर्वी चंपारण,13 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक आज हुई। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सहित जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 पर चर्चा की गई। सात निश्चय-2 की महत्वपूर्ण योजनाओं, हर घर नल का जल, अपशिष्ट प्रबंधन, राजस्व संग्रहण सहित सैरात बंदोबस्ती, होल्डिंग टैक्स जैसे कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी नगर निकायों को अपने आंतरिक श्रोतों में वृद्धि करने को कहा। वैसे होल्डिंग धारक, जिनके द्वारा भारी मात्रा में होल्डिंग टैक्स नहीं जमा किया गया है, उनको नोटिस का निर्देश दिया गया। नगर निकायों द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में समुचित प्रगति लाने का निर्देश दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने नगर निकायों में कुछ विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करें, जिसका जनता को लाभ मिले। इस दिशा में लॉन,पार्क निर्माण अथवा सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जा सकता है। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि सभी नगर निकायों गहन पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विशेष कैंप लगाया गया है। फलस्वरूप जिलाधिकारी ने विशेष कैंप की उपलब्धि की समीक्षा की एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया की नगर निकायों के शहरी वार्डों में सभी वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराये कि उनके वार्ड में कोई भी योग्य मतदाता छूटा नहीं है। जो भी योग्य व्यक्ति अभी तक छुटे हुए हैं, उनका प्रपत्र 06 निश्चित से भरवा दे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर