भूमि अधिग्रहण मामले में मुख्यामंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

रांची, 14 जुलाई (हि.स.)। माकपा के राज्य सचिवमंडल ने धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के आसनबनी में सेल की ओर से कृषि योग्य भूमि का जबरन अधिग्रहण करने की घटना पर चिंता प्रकट की है।
पार्टी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खेती लायक जमीन से रैयतों और किसानों को जबरन बेदखल करने के लिए तसरा परियोजना की संचालक कुख्यात आउटसोर्सिंग एजेंसी केटीएमपीएल के लोगों ने स्थानीय पुलिस के संरक्षण में रैयतों पर लाठीचार्ज की है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस दौरान गुंडों ने खेत में लगे धान के बीज और सब्जी को भी नष्ट कर दिया।
घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। माकपा के राज्य सचिवमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में हस्तक्षेप किए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही पार्टी ने धनबाद जिला प्रशासन से रैयतों के साथ बातचीत कर इस मामले का सर्वमान्य हल निकालने की मांग की है। माकपा के राज्य सचिवमंडल आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल के चिन्हित कर ऐसे लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak