डॉ. संतोष को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यकारी क्रीड़ा अधिकारी की जिम्मेदारी

नैनीताल, 20 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय का कार्यकारी क्रीड़ा अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पूर्व क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर की गई है। डॉ. संतोष विश्वविद्यालय के केनफील्ड छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक भी हैं।

अपनी नियुक्ति के साथ डॉ. संतोष कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया, जिसमें उन्हें सावन माह की धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए जागेश्वर धाम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. गगन होती, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. अमित मेलकानी, डॉ. नवीन पांडे, हेमंत व गणेश सहित कई प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर