मंदिर में चोरी के आरोपी अब्दुल गिरफ्तार

हरिद्वार, 01 मार्च (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनोकामना मंदिर में चोरी करने के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी को पं.आचार्य प्रेमदत्त भट्ट पुत्र विजयवाम निवासी पुजारी मनोकामना मन्दिर रानीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर 20 फरवरी की रात्रि में बीएचईएल सीआईएसएफ गेट के पास स्थित मनोकामना मन्दिर में अज्ञात चोर द्वारा मन्दिर की मूर्ति में लगे चांदी के आभूषण्, वस्त्र व दानपात्र से रुपये चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना के खुलासे में जुटी रानीपुर पुलिस ने टिहरी विस्थापित रपटे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता अब्दुल रहीम (21) जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए गए छत्र, माला, बाली और नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर