चिरगांव में यूनिटी मार्च 17 को, शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
झांसी, 15 नवम्बर (हि.स.)। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत बबीना विधानसभा के चिरगांव मंडल में 17 नवम्बर को यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि देश की एकता के आधार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती समारोह अभियान के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बबीना विधानसभा की एकता यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उनके साथ झांसी जनपद के जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।
विधायक ने बताया कि सर्वप्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में जनसभा के पश्चात यात्रा का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। यह यात्रा महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर मंडी ,रामनगर चौराहा, थाना, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा होते हुए अंतिम पड़ाव महेवा तिराहे पहुंचेगी जहां पुनः जनसभा होगी। यात्रा में देशभक्ति गीत ,विभिन्न झांकियां भी सम्मिलित होंगी। जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पूरे देश में की आयोजित जा रहीं है। क्योंकि आज हम जो अखंड भारत का स्वरूप देखते हैं उस भारत को अखंडता प्रदान करने का कार्य 562 रियासतों को देश में शामिल करके उन्होंने ही किया।
इस अवसर पर एमएलसी रमा निरंजन, यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा, महोबा प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि, नंदकिशोर भिलवारे, विकास कुशवाहा, चेतन ओझा मीडिया प्रभारी भाजयुमो, हेमंत पांचाल,भूपेंद्र रायकवार, रवि पाल, मनोज झारखड़िया, पवन राजपूत ,अनिल मुस्तारिया आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



