वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, जाम में फंसी धर्मनगरी
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

हरिद्वार, 7 जून (हि.स.)। वीकेंड के चलते शनिवार को धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह रहा कि दिन भर शहर से लेकर हाईवे तक वाहन रेंग रेंगकर चलते दिखाई पड़े। चारधाम यात्रा व गर्मी की छुट्टियों के अलावा वीकेंड के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या एकाएक बढ़ गई। यातायात का दबाव बढ़ने से चारों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारों ने स्थिति ओर ज्यादा विकट बना दी। ट्रैफिक के भारी दबाव के आगे प्रशासन के भी पसीने छूट गए।
दो दिन पूर्व गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान पर्व में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी। उस भीड़ का दबाव अभी कम नहीं हो पाया था कि वीकेंड को तीर्थ यात्रियों की आमद से जाम की विकट स्थिति पैदा हो गई। दिल्ली, नजीबाबाद, देहरादून व ऋषिकेश इन चारो ओर से धर्मनगरी हरिद्वार में प्रवेश करने वाले बाहरी जनपदों व राज्यो के हजारों वाहनों ने शहर में जाम लगा दिया। चिलचिलाती धूप में पुलिसकर्मी दिनभर जाम से दो चार होते रहे। इन सब में सबसे ज्यादा मुसीबत स्थानीय निवासियों को उठानी पड़ी जिन्हे अपने घर, दफ्तर अथवा प्रतिष्ठानों पर आने जाने के लिए भी भीषण गर्मी में घंटो जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा।
भीमगोड़ा बैराज से रोड़ीबेलवाला तक व अलकनंदा तिराहे से लेकर वीआईपी घाट तक वाहनों का अत्यधिक दबाव नजर आया। महज एक किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। वाहनों से हरिद्वार की सभी पार्किंग पैक हो गई। खुद एसपी सिटी पंकज गैरोला को सड़क पर उतरना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला