गुवाहाटी में रातभर की बारिश से कई इलाकों में जल भराव

गुवाहाटी, 20 मई (हि.स.)। गुवाहाटी के कई इलाकों में बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश के चलते भारी जल भराव की स्थिति बन गई है। जीएस रोड, रुक्मिणीगांव, जू रोड, तरुण नगर, नवीन नगर, चांदमारी, पांडु, जालुकबाड़ी, हातीगांव, नूनमाटी और चेनिकुटी, बेलतला, सर्वे जैसे निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम और जल निकासी विभाग की टीमें जल निकासी की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा की संभावना जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर