रिंग रोड पर बनेगा पावर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड का कार्यालय

जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 213वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक नवीन वैलहैम एज्यूकेशन सोसायटी को ग्राम बीड़ सरकारी के खसरा नम्बर 203 में गैर मुमकिन आबादी में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। निजी खातेदारी की आवासीय योजना नारायण सागर 'एबीसी' में सुविधा क्षेत्र के लिए आरक्षित भूखण्ड पर प्रस्तावित पुलिस थाना, नारायण विहार, जयपुर दक्षिण के प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों के लिए, पावर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थापना के लिए जेडीए ने रिंग रोड परियोजना ग्राम सिरोली में, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की स्थापना के लिए जेडीए योजना ग्राम रामचन्द्रपुरा भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। जेडीए द्वारा 5 मेडल धारक (औलम्पिक्स, पैरा औलम्पिक्स में पदक, एशियाड,कॉमनवेल्थ में पदक), राष्ट्रपति अवार्डी व स्वतंत्रता सेनानी को राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम-17-ए के तहत गोविन्द विहार आवासीय योजना में उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में से लॉटरी के माध्यम से एक-एक भूखण्ड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेनवाल मांझी को रोहिणी नगर-प्रथम के सुविधा क्षेत्र की भूमि नि:शुल्क आवंटन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में पुलिस चौकी जयसिंहपुरा के लिए,राइजिंग राजस्थान के तहत प्रेम काग्रो मुवर्स को ड्राईविंग टेऊ निंग सेन्टर एण्ड लोजेस्टिक कन्ट्रोल रूम के लिए, नव क्रमोन्नत पुलिस थाना खोराबीसल, जयपुर पश्चिम के प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवनों के लिए, नवीन पुलिस चौकी, बेगस तहत पुलिस थाना बगरू के प्रशासनिक भवन निर्माण करने के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। बैठक में नेशनल फोरेंसिक साइन्स यूनिवर्सिटी कैम्पस को नेशनल फोरेंसिक कैम्पस, जयपुर के लिए राजस्व ग्राम दौलतपुरा आमेर में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर