जालंधर शहर–अमृतसर रेलखंड में इण्टरलॉकिंग से तीन ट्रेन होंगी प्रभावित

मुरादाबाद, 08 जुलाई (हि.स.)। फिरोजपुर मंडल /उत्तर रेलवे के जालंधर शहर–अमृतसर रेलखंड में सुरानुस्सी स्टेशन पर 11 एवं 12 जुलाई को प्री नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य एवं 14 जुलाई को नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली तीन गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर–अमृतसर ) 13 जुलाई को जयनगर स्टेशन से 60 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा तथा 30 मिनट फिरोजपुर मंडल में नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा –अमृतसर जननायक एक्सप्रेस) 10 जुलाई को जालंधर शहर तक संचालित किया जायेगा I जालंधर शहर से अमृतसर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15531 (सहरसा–अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस) 13 जुलाई को लुधियाना स्टेशन तक संचालित किया जायेगा। लुधियाना से अमृतसर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15532 (अमृतसर–सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस ) 14 जुलाई को लुधियाना स्टेशन से संचालन किया जायेगा। अमृतसर से लुधियाना के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर