जम्मू संभागीय आयुक्त ने अमरनाथ यात्रा के मुख्य आधार शिविर में 20 जून तक सभी काम पूरे करने का निर्देश दिया
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

जम्मू, 14 जून हि.स.। जम्मू के संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले 20 जून तक भगवती नगर यात्री निवास में चल रहे सभी काम पूरे करने का निर्देश दिया है।
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने यात्री निवास का दौरा किया जो दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करता है और यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।
38-दिवसीय तीर्थयात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48-किलोमीटर पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14-किलोमीटर छोटे लेकिन खड़ी बालटाल मार्ग से शुरू होने वाली है। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू से रवाना होगा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने चल रहे कार्यों की गति और गुणवत्ता का आकलन किया तथा तीर्थयात्रियों के ठहरने, नागरिक सुविधाओं और समग्र सुरक्षा की व्यवस्था की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की।
कुमार ने सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों के साथ एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना सहित कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा कि जबकि आईजीपी ने तीर्थयात्रियों को आधिकारिक काफिले में यात्रा करने और निर्धारित कट-ऑफ समय का पालन करने के महत्व पर जोर दिया।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग को अग्नि अभ्यास करने और विशेष रूप से लंगर (सामुदायिक रसोई) स्थलों के आसपास अग्निशामक यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग को आधार शिविर और अन्य प्रमुख बिंदुओं पर दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, एम्बुलेंस और कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सीआरपीएफ द्वारा अनुशंसित संतरी चौकियों को पूरा करने और लंगर शेड और जर्मन हैंगर स्थापित करने के लिए कहा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू नगर निगम के आयुक्त देवांश यादव को सफाई कर्मचारियों को तैनात करने, पर्याप्त शौचालय बनवाने और पास की नहर से गाद निकालने का काम शुरू करने को कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता