वायरल तस्वीर को लेकर जसरोटा विधायक ने जताया ऐतराज, कहा छवि को खराब करने का किया जा रहा प्रयास
- Neha Gupta
- May 19, 2025


जम्मू 19 मई । जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसरोटिया की घाटी में लगे एक उद्योग के प्रबंधकों के साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर विधायक ने ऐतराज जताया है और उनकी छवि को खराब करने के आरोप लगाए हैं।
कठुआ में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि कुछ दिन पहले घाटी में स्थित उद्योग से कई लोगों को निकाला जा रहा था। जिसके बाद वहां के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके साथ संपर्क किया और लोगों को एक प्रतिनिधिमंडल भी उनके पास आया था। उन्होंने कहा कि 30 से 32 लोगों में से अधिकतर लोग उनके विधानसभा क्षेत्र से थे यही नहीं अन्य लोग भी कठुआ जिला सहित आसपास क्षेत्र के थे। ऐसे में उनके रोजगार के संरक्षण को लेकर उन्होंने एक प्रयास किया और मामला जिला प्रशासन से लेकर उद्योग विभाग के निदेशक और प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया था। उन्होंने कहा कि इकाई प्रबंधकों ने भी उनके साथ संपर्क किया था जिसके बाद उन्होंने लोगों की मौजूदगी में इकाई प्रबंधकों के साथ बैठक की थी और बैठक में उन्होंने मसले को सुलझा लिया था और अधिकतर लोगों को फिर से रोजगार पर रख लिया गया था। उन्होंने कहा कि उस समय की कुछ तस्वीरें भी खींची गई थी। जिसे अब कुछ लोग वायरल कर रहे हैं और उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जिनका काम ही ब्लैकमेलिंग और हर समय माहौल को खराब करना रहता है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों के हितों को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, अगर अपने विधानसभा के लोगों के हितों को लेकर उन्हें धरने प्रदर्शन भी करने पड़ते हैं या फिर किसी भी हद तक जाना पड़ता है तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व हमेशा से ही माहौल को खराब करने के अलावा उनकी छवि को भी खराब करने का प्रयास करते हैं लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर समय आने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
---------------