जम्मू जिला प्रशासन ने भूमि हड़पने वालों और नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू में नशीले पदार्थों के तस्करों और भूमि हड़पने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान को जारी रखते हुए जम्मू जिला प्रशासन ने आज तहसील बहू के नरवाल बाला गांव में एक विध्वंस अभियान चलाया। यह अभियान जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह के समन्वय से चलाया गया। जिला प्रशासन ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में शामिल नशीले पदार्थों के तस्करों के आठ अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद उन्होंने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं और नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री खरीद में सक्रिय रूप से शामिल थे। जिला प्रशासन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोहराया है कि एनडीपीएस से संबंधित अपराधों में शामिल लोगों के साथ-साथ अन्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण विरोधी अभियान का संचालन एसडीएम जम्मू साउथ मनु हंसा और पुलिस अधीक्षक सिटी साउथ जम्मू अजय शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में किया गया और यह तहसीलदार बहू राजू साम्याल एसडीपीओ जम्मू ईस्ट सचित शर्मा एसएचओ बहू फोर्ट सुशील चौधरी और राजस्व और पुलिस विभागों की टीमों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



