न्यायालय द्वारा भगौड़ा घोषित अपराधी चढ़ा विजिलैंस के हत्थे, मंडी पुलिस के हवाले किया
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

धर्मशाला, 17 जून (हि.स.)। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उत्तरी रेंज, धर्मशाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यायालय द्वारा भगौड़ा घोषित किये गए राजीव उर्फ राजू निवासी धमरोल जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपित को एलडी जेएमएफसी कोर्ट नम्बर 2 सुंदरनगर जिला मंडी द्वारा पुलिस स्टेशन सुंदरनगर में दर्ज एफआईआर नम्बर 273/2009 यू/एस 420 एवं 467 आईपीसी के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। विजिलैंस की टीम ने उक्त आरोपित को मंडी पुलिस की टीम को सौंप दिया है। एएसपी विजिलेंस ने बताया कि उक्त आरोपित को लेकर विजिलैंस को सूचना मिली थी जिसके चलते एक टीम गठित कर उसे धर दबोचा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया