पर्यावरण संरक्षण को प्लास्टिक का हो सीमित प्रयोग : रंजन
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

हरिद्वार, 5 जून (हि.स.)। भारत सरकार के महारत्न संस्थान भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के साथ पर्यावरण जागरूकता माह का शुभारंभ किया गया।
बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के नेतृत्व में, महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन में भाग लिया और परिसर में स्थित भेल की इकाई प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया ।
इस अवसर पर रंजन कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना व उन्हें सुरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रमों से पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है, व आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है । उन्होंने बताया कि प्लास्टिक, पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो रहा है ।
बीएचईएल हरिद्वार में 05 जून से 04 जुलाई तक “पर्यावरण जागरूकता माह” का आयोजन किया जा रहा है । पर्यावरण जागरूकता माह के दौरान पीसीआरआई एवं एचएसई विभाग द्वारा बीएचईएल कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए, विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि का भी आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीसीआरआई) अमित श्रीवास्तव सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला