जम्मू-कश्मीर में 12 सितंबर तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना- मौसम विभाग

श्रीनगर, 10 सितंबर (हि.स.)। यहाँ के मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग (मौसम विभाग) के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा कि 12 सितंबर तक आमतौर पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है जबकि अगले तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है।

उन्होंने आगे बताया कि 13 सितंबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि 14 से 15 सितंबर तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने अपनी सलाह में कहा है कि कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने आदि की संभावना है। किसानों को आज से 12 सितंबर की शाम तक धान की कटाई और अन्य कृषि कार्य फिर से शुरू करने की सलाह दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर