
गुवाहाटी, 7 जून (हि.स.)।गुवाहाटी महानगर के रूपनगर इलाके में शनिवार तड़के एक भीषण भूस्खलन की घटना घटी, जिसमें पहाड़ी से विशालकाय चट्टानें और मलबा गिरने से दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में मनेश्वर राजवंशी नामक एक व्यक्ति मलबे के नीचे दब गया है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ, असम पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आपातकालीन सेवा के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश