
पूर्वी चंपारण,09 मई(हि.स.)।पुलिस ने जिले के छौड़ादानो से अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।यह गिरोह भारत के अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त था।इसके तार सीमा पार पाकिस्तान से भी जुड़ा हैं।एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक छौड़ादानो स्थित एसबीआई एटीएम के पास कुछ गतिविधियों में संलिप्त है।जिसके बाद घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया गया और उसकी तलाशी ली गई,तो उसके पास से अलग-अलग बैंकों 09 एटीएम कार्ड, 04 बैंक पासबुक, 02 मोबाईल फोन, 02 पाकिस्तानी कोड मोबाइल नंबर और 01 इंडीयन कोड नंबर बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त नंबर के प्रयोग गिरोह के सदस्य आपसी बातचीत एवं ठगी के लिए करते थे। गिरफ्तार युवक ने बताया कि उनलोगों के पास करीब 200 बैंक अकांउट है, जिसका प्रयोग साइबर ठगी में करते थे।यह सभी एकांउट नंबर विभिन्न राज्यों के अलग-अलग बैंकों में खोले गए हैं। सभी एकांउट फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोले गए है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अब तक 14 खातों की पहचान कर ली है और शेष की तलाश में बैंक अधिकारियों की मदद ली जा रही है।एसपी के अनुसार गिरफ्तार युवक ने गिरोह के दो अन्य सदस्यो को बारे में भी जानकारी दी है, जबकि तीन अन्य साइबर अपराधियों से उसकी पहचान ऑनलाइन माध्यम से हुई है। पुलिस इन सभी की तलाश में छापेमारी कर रही है।इसके साथ ही पुलिस की तकनीकी टीम मोबाइल डेटा,कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन की बारीकी से जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार