श्री हनुमान कप 2025 स्टेट लेवल प्राइजमनी मेंस हाॅकी टूर्नामेंट लखनऊ में 17 नवंबर से
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
लखनऊ , 15 नवंबर (हि.स.)। वीर शिवाजी हाॅकी अकादमी लखनऊ की ओर से श्री हनुमान कप 2025 स्टेट लेवल प्राइजमनी मेंस हाॅकी टूर्नामेंट (नाक आउट आधार पर) का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर तक पद्मश्री मोहम्मद शाहिद एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम विजयंत खंड गोमतीनगर लखनऊ में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर करेंगे। उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डाॅक्टर आरपी सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उप्र राज्य सेवा अधिकरण के सदस्य अनिल कुमार पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन अपराह्न दो बजे होगा। अकादमी के अध्यक्ष गौरव अवस्थी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनमें स्टेट हास्टल बनारस, स्टेट हास्टल झांसी, स्टेट हास्टल लखनऊ , स्टेट हास्टल रामपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्टर्स काॅलेज लखनऊ, भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह



