नारनाैल, 2 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मंगलवार को जारी भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकडों के अनुसार प्रदेश में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा। नारनौल में बीती रात को सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले दो दिनों से प्रदेशभर में सुबह और रात में ठिठुरन काफी बढ़ी है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में जारी बर्फबारी और वहां से आने वाली सर्द हवाओं ने यहां के तापमान को सामान्य से लगभग दो डिग्री नीचे ला दिया है। जबकि नारनौल का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज हुआ और शुष्क हवाओं ने सुबह का माहौल और भी ठंडा कर दिया। जिले के अन्य हिस्सों में भी मौसम का असर अलग-अलग रहा।
प्रदेश के अनेक शहरों का तापमान एकल अंक में दर्ज हुआ है, जिनमें मुख्य रूप से करनाल, अंबाला, हिसार, भिवानी, सिरसा और रोहतक शहर शामिल हैं। वर्षा न होने से सूखी ठंड और अधिक असर दिखा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात, सक्रिय उत्तरी हवाएं और मैदानी क्षेत्रों में साफ आसमान रात के तापमान में गिरावट बढ़ा रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में भी हरियाणा, एनसीआर और नारनौल में शीतलहर, सूखी ठंड और पाला पड़ने की स्थितियां बनी रहेंगी। दिसंबर के पहले पखवाड़े में सुबह और रात के तापमान में और गिरावट संभावित है। उन्होंने नागरिकों को सुबह और रात के समय सावधानी बरतने की सलाह देते हुए बच्चों और बुजुर्गों की खास देखभाल करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



